छह मैचों के दौरे पर चिली जायेगी भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम | Indian junior women's hockey team to visit Chile on six-match tour

छह मैचों के दौरे पर चिली जायेगी भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम

छह मैचों के दौरे पर चिली जायेगी भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : January 8, 2021/11:27 am IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी ( भाषा ) भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम इस महीने के आखिर में छह मैचों के दौरे पर चिली जायेगी । कोरोना महामारी के कारण मिले ब्रेक के कारण एक साल से अधिक समय बाद यह टीम की पहली प्रतिस्पर्धा होगी ।

भारतीय जूनियर महिला टीम ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन देशों का टूर्नामेंट खेला था । यह टीम अब 17 और 18 जनवरी को चिली की जूनियर टीम से खेलेगी । इसके बाद 20, 21, 23 और 24 जनवरी से चिली की सीनियर टीम से मुकाबला होगा ।

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच एरिक वोनिंक ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अक्टूबर में राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में लौटने के बाद से जूनियर महिला टीम ने काफी मेहनत की है । अब देखना है कि वह मैच के माहौल में किस प्रकार परिलक्षित होती है ।’’

भारतीय टीम की कमान डिफेंडर सुमन देवी के हाथ में होगी जबकि इशिका चौधरी उपकप्तान होगी । यह दौरा इस साल होने वाले जूनियर विश्व कप की तैयारी के लिये अहम माना जा रहा है ।

हॉकी इंडिया और चिली हॉकी महासंघ इस दौरे से जुड़े सभी लोगों के लिये बायो बबल तैयार करेंगे ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers