सिंगापुर में भारतीय पुजारी पर विश्वासघात का आरोप | Indian priest in Singapore accused of betrayal

सिंगापुर में भारतीय पुजारी पर विश्वासघात का आरोप

सिंगापुर में भारतीय पुजारी पर विश्वासघात का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : February 16, 2021/10:21 am IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 16 फरवरी (भाषा) सिंगापुर में सबसे प्राचीन हिंदू मंदिर के आभूषणों को गिरवी रखकर रकम जुटाने के लिए भारतीय पुजारी पर आपराधिक विश्वास भंग का आरोप लगाया गया है।

‘चैनल न्यूज एशिया’ के मुताबिक कांडासामी सेनापति (37) पर भ्रष्टाचार, मादक पदार्थ की तस्करी और अन्य गंभीर अपराध संबंधी कानून के तहत कर्मचारी के रूप में आपराधिक विश्वास भंग के लिए पांच आरोप लगाए गए हैं।

श्री मरिअम्मन मंदिर में मुख्य पुजारी कांडासामी पर 2016 से 2020 के दौरान मंदिर से स्वर्ण आभूषण निकालने और उन्हें दुकानों में गिरवी रखकर रकम जुटाने का आरोप है।

अभियोजकों ने अदालत को बताया कि गिरवी रखे गए आभूषणों की कीमत 20 लाख सिंगापुर डॉलर (15 लाख अमेरिकी डॉलर) से अधिक थी।

अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि कांडासामी ने 141,000 डॉलर रकम देश से बाहर भेज दी।

पुलिस ने पिछले साल अगस्त में कहा था कि कांडासामी के पास से कुछ आभूषण गुम होने के बाद जांच शुरू की गयी।

साउथ ब्रिज रोड पर स्थित श्री मरिअम्मन मंदिर ने एक बयान में कहा कि मंदिर के गर्भगृह में मुख्य पुजारी के संरक्षण में ये आभूषण रखे गए थे।

कांडासामी के वकील ने जमानत के लिए कम जुर्माना राशि रखे जाने का आग्रह करते हुए कहा कि उनका मुवक्किल विदेशी है और वह जमानत के लिए अधिक राशि जमा नहीं कर सकता।

न्यायाधीश ने उसे जमानत के लिए एक लाख सिंगापुर डॉलर चुकाने को कहा। अदालत ने कहा कि इस तरह के अपराध पर जमानत के लिए इतनी राशि सही है। दोषी पाए जाने पर उसे 15 साल तक जेल की सजा हो सकती है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)