यूएई में रहने वाले भारतीयों ने स्वदेश आने पर अपने खर्च पर कोविड-19 जांच से छूट देने की मांग की | Indians living in UAE demand exemption from Covid-19 probe at their expense on arrival at home

यूएई में रहने वाले भारतीयों ने स्वदेश आने पर अपने खर्च पर कोविड-19 जांच से छूट देने की मांग की

यूएई में रहने वाले भारतीयों ने स्वदेश आने पर अपने खर्च पर कोविड-19 जांच से छूट देने की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : February 25, 2021/12:56 pm IST

दुबई, 25 फरवरी (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएईए) में रहने वाले भारतीयों ने स्वदेश लौटने पर अपने खर्च से कोविड-19 जांच कराने के नियम में छूट देने की मांग की है।

मीडिया में आई खबर के मुताबिक अनिवासी भारतीयों का कहना है कि महामारी में नौकरी छूटने की वजह से वे स्वदेश लौट रहे हैं और ऐसे में इस नियम से उनपर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

अनिवासी भारतीयों ने अपने अवेदन में भारत सरकार से अनुरोध किया है कि स्वदेश आने पर आरटी-पीसीआर जांच का खर्च स्वयं वहन करने और 12 साल से कम उम्र के बच्चों को यूएई और भारत में दो बार जांच कराने के नियम से छूट दे।

यहां रह रहे कई सामुदायिक समूहों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस आवेदन का समर्थन किया है।

उल्लेखनीय है कि भारत ने 23 फरवरी से ही उड़ान भरने के 72 घंटे के भीतर आरटी-पीसीआर से जांच कराने और संक्रमण मुक्त होने का प्रमाण पत्र पेश करने के नियम को अनिवार्य बना दिया है।

इसके साथ ही भारत आने पर यात्री को अपने खर्च पर एक बार फिर कोविड-19 जांच करानी होती है।

प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित अशरफ थमारास्सेरी ने कहा कि स्वदेश लौटने पर जांच के नियम से घर जा रहे भारतीय परिवारों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।

शारजाह के प्रवासी बंधु वेलफेयर ट्रस्ट चलाने वाले केवी शम्सुदीन ने कहा कि उन्होंने लौटने पर अपने खर्च से जांच कराने के नियम को बदलने के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को पत्र लिखा है।

खबर के मुताबिक कई अनिवासी भारतीय अपनी वापसी की यात्रा इस उम्मीद से टाल रहे हैं कि सरकार नियमों में बदलाव करेगी।

भाषा धीरज उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)