ऑस्कर में भारत की गूंज, ‘माई ऑक्टोपस टीचर’ को मिला पुरस्कार, इरफान, अथैया को याद किया गया | India's echo at Oscars, 'My Octopus Teacher' gets award, Irrfan, Athiya remembered

ऑस्कर में भारत की गूंज, ‘माई ऑक्टोपस टीचर’ को मिला पुरस्कार, इरफान, अथैया को याद किया गया

ऑस्कर में भारत की गूंज, ‘माई ऑक्टोपस टीचर’ को मिला पुरस्कार, इरफान, अथैया को याद किया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : April 26, 2021/1:12 pm IST

लॉस एंजिलस, 26 अप्रैल (भाषा) ऑस्कर पुरस्कारों में ‘माई ऑक्टोपस टीचर’ को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फीचर का पुरस्कार मिला है जिससे भारतीय फिल्म निर्माता स्वाति थियागराजन एसोसिएट प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में जुड़ी हैं। समारोह में दिवंगत अभिनेता इरफान खान और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को ‘स्मृति श्रेणी’ में श्रद्धांजलि दी गई।

कोविड महामारी के बीच 93वें एकेडमी अवार्ड समारोह में भौतिक दूरी रखी गई। इसका आयोजन फीका, लेकिन विशिष्ट रहा।

थियागराजन ने ‘माई ऑक्टोपस टीचर’ को ऑस्कर मिलने के बाद ट्वीट किया, ‘‘हमने जीत लिया!!! सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फीचर ऑस्कर!!! ।’’

हर साल की तरह इस साल भी एकेडमी पुरस्कार समारोह में ‘स्मृति श्रेणी’ में दिवंगत फिल्मी हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई।

समारोह में खान और अथैया को अन्य दिवंगत फिल्मी हस्तियों के साथ श्रद्धांजलि दी गई।

एकेडमी ने दिवंगत हुए सौमित्र चटर्जी, ऋषि कपूर, शशिकला और सुशांत सिंह राजपूत को भी श्रद्धांजलि दी।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers