इसुजु ने भारत में डी-मैक्स का बीएस-छह उत्सर्जन मानक अनुकूल संस्करण उतारा | Isuzu launches BS-VI emission standard friendly version of D-Max in India

इसुजु ने भारत में डी-मैक्स का बीएस-छह उत्सर्जन मानक अनुकूल संस्करण उतारा

इसुजु ने भारत में डी-मैक्स का बीएस-छह उत्सर्जन मानक अनुकूल संस्करण उतारा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : October 14, 2020/8:58 am IST

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) इसुजु मोटर्स इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी डी-मैक्स पिक अप ट्रक श्रृंखला का भारत चरण-छह (बीएस-6) उत्सर्जन मानक अनुकूल संस्करण पेश किया है। इसकी मुंबई शोरूम में कीमत 7.84 लाख से 10.07 लाख रुपये है।

कंपनी ने कहा कि डी-मैक्स एस-कैब ट्रिम्स का दाम 9.82 लाख से 10.07 लाख रुपये और डी-मैक्स रेगुलर कैब श्रृंखला की कीमत 7.84 लाख रुपये से शुरू होती है।

कंपनी ने डी-मैक्स सुपर स्ट्रांग के रूप में एक नया संस्करण भी पेश किया है। यह उसके वाणिज्यिक वाहन खंड की अगुवाई करेगा।

इस मॉडल की कीमत 8.39 लाख रुपये है। इसके साथ ही कंपनी अब अपनी डी-मैक्स श्रृंखला के तहत विभिन्न ट्रिम्स की पेशकश कर रही है, जो सभी प्रकार की कारोबारी और पेशेवर जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)