केरल सरकार ने केंद्र सरकार से ऋण के भुगतान पर रोक लगाने की मांग की | Kerala government demands central government to ban payment of loans

केरल सरकार ने केंद्र सरकार से ऋण के भुगतान पर रोक लगाने की मांग की

केरल सरकार ने केंद्र सरकार से ऋण के भुगतान पर रोक लगाने की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : June 20, 2021/9:48 am IST

तिरुवनंतपुरम, 20 जून (भाषा) केरल सरकार ने केंद्र सरकार से कोविड-19 महामारी और उससे संबंधित लॉकडाउन की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुए असंगठित क्षेत्र, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) तथा कृषि क्षेत्र के लोगों एवं अन्य को राहत प्रदान करने के लिए ऋण की अदायगी पर 31 दिसंबर तक रोक लगाने का अनुरोध किया है।

केरल सरकार ने मांग की है कि ऋण की किस्तों पर रोक के साथ साथ ब्याज एवं दंडस्वरूप ब्याज भी नहीं वसूला जाए। राज्य के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 16 जून को भेजे पत्र में कहा कि दूसरी लहर के चलते लगाये गये लॉकडाउन ने समाज के सभी क्षेत्रों के आर्थिक एवं सामाजिक कल्याण पर बहुत बुरा असर डाला।

बालगोपाल ने लिखा है, ‘‘….महसूस किया जा रहा है कि व्यक्तियों खासकर असंगठित क्षेत्र, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) तथा कृषि क्षेत्र के लोगों द्वारा लिये गये ऋण की अदायगी का बोझ खासकर इस वक्त दु:सह्य है और इन वर्गों को कम से कम 31 दिसंबर, 2021 तक ऋण के भुगतान पर रोक के माध्यम से कुछ राहत की आवश्यकता है। ’’

उन्होंने पत्र में कहा है कि राज्य सरकार ने लोगों खासकर संभावित वर्गों की मुश्किलें कम करने के लिए सभी कदम उठाये हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं कम से कम 31 दिसंबर, 2021 तक ऋण के भुगतान पर रोक लगाने तथा ब्याज एवं दंडस्वरूप ब्याज भी नहीं वसूलने के लिए आपके हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं। ’’

उन्होंने कहा कि केरल की अर्थव्यवस्था भीषण बाढ़ समेत एक के बाद एक करके आयी प्राकृतिक आपदाओं के चलते गहरे दबाव में है तथा 2020 की शुरुआत में कोविड-19 महामारी फैलने से अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ा है।

भाषा

राजकुमार नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)