गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत | Kovid-19 to 80-year-old man killed in Gautam Budh Nagar

गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत

गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 से 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : December 23, 2020/6:15 am IST

नोएडा, 23 दिसंबर (भाषा) जनपद गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 80 वर्षीय एक वृद्ध की ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई और अब तक कोविड-19 की वजह से 89 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं जिले में संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 80 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मरीज ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में उपचाराधीन थे।

दोहरे के अनुसार बुधवार को जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 61 मरीज पाए गए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 24,673 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 59 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। यहां के विभिन्न अस्पतालों में 579 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 24,005 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 89 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 6,08,383 लोगों के नमूने कोविड-19 की जांच के लिए लिये गये हैं।

भाषा सं. मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers