एमसीएक्स ने प्राकृतिक रबड़ में वायदा कारोबार शुरू किया | MCX launches futures trading in natural rubber

एमसीएक्स ने प्राकृतिक रबड़ में वायदा कारोबार शुरू किया

एमसीएक्स ने प्राकृतिक रबड़ में वायदा कारोबार शुरू किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : December 28, 2020/2:45 pm IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) प्रमुख जिंस एक्सचेंज एमसीएक्स ने सोमवार को प्राकृतिक रबड़ में वायदा कारोबार शुरू कर दिया।

इसमें वर्ष 2021 के जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल में समाप्त होने वाले चार अनुबंधों को कारोबार के लिए सामने रखा गया है।

छोटे-मध्यम आकार के उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं तथा बड़े उद्योग घरानों सहित हाजिर कारोबारियों की मजबूत मांग के बाद रबड़ वायदा की शुरुआत की गई।

एमसीएक्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक पीएस रेड्डी ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्पादन और आयात के मामले में भारत में प्राकृतिक रबड़ के विशाल बाजार और इसकी वैश्विक मूल्य संबद्धता और उतार चढ़ाव को देखते हुए, एक्सचेंज में रबड़ वायदा की शुरुआत, मूल्य जोखिम प्रबंधन के लिए रबड़ उद्योग के अंशधारकों के लिए महत्व रखता है।’’

एमसीएक्स में रबड़ वायदा, सप्ताह के कामकाज वाले दिनों में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक व्यापार के लिए उपलब्ध होगा।

भाषा राजेश

राजेश महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)