महाराष्ट्र ः ठाणे में प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं | Maharashtra: Fire breaks out at plastic factory in Thane, no casualties

महाराष्ट्र ः ठाणे में प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र ः ठाणे में प्लास्टिक का सामान बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : March 9, 2021/7:29 am IST

ठाणे, नौ मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में मंगलवार की सुबह आग लग गई। एक निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

ठाणे महानगर पालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष कदम ने बताया कि शाहपुर इलाके के वेहलोली में स्थित, प्लास्टिक का घरेलू सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में तड़के पांच बजे के करीब आग लग गई।

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग तेजी से फैल गई। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियां भेजी गईं और आग बुझाने के प्रयास जारी है।

उन्होंने कहा कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है और आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)