महाराष्ट्र: अधिकारी ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में घोड़ा बांधने की अनुमति मांगी | Maharashtra: Officer seeks permission to tie horse in district magistrate's office premises

महाराष्ट्र: अधिकारी ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में घोड़ा बांधने की अनुमति मांगी

महाराष्ट्र: अधिकारी ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में घोड़ा बांधने की अनुमति मांगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : March 3, 2021/3:45 pm IST

नांदेड़/औरंगाबाद, तीन मार्च (भाषा) नांदेड़ में महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को जिलाधिकारी से कार्यालय परिसर में घोड़ा बांधने की अनुमति देने का अनुरोध किया और कहा कि रीढ़ की हड्डी में परेशानी के चलते वह दो पहिया वाहन का उपयोग नहीं कर सकते इसलिए रोजाना घोड़े की सवारी कर कार्यालय आना चाहते हैं।

नांदेड़ जिलाधिकारी कार्यालय में रोजगार गारंटी योजना विभाग में सहायक ऑडिटर के पद पर तैनात सतीश देशमुख ने यह असामान्य निवेदन किया है।

देशमुख के आवेदन के बाद नांदेड़ स्थानीय उप जिलाधिकारी प्रदीप कुलकर्णी ने चिकित्सक की राय मांगी।

इस पर, नांदेड़ के डॉ शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज के डीन ने लिखित जवाब में कहा कि अगर ऐसी हालत में व्यक्ति घोड़े की सवारी करता है तो दिक्कत और ज्यादा बढ़ सकती है।

नांदेड़ के जिलाधिकारी विपिन इतनकार को भेजे जवाब में डॉक्टर ने कहा कि घोड़े की सवारी करने के दौरान व्यक्ति को झटका लग सकता है।

भाषा

”” शफीक नरेश उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)