महाराष्ट्र में एमआरपी से अधिक दामों पर रेमडेसिविर बेचने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार | Maharashtra arrests man for selling remdesivir at prices higher than MRP

महाराष्ट्र में एमआरपी से अधिक दामों पर रेमडेसिविर बेचने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र में एमआरपी से अधिक दामों पर रेमडेसिविर बेचने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : April 8, 2021/12:34 pm IST

औरंगाबाद, आठ अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के परभणी जिले में एमआरपी से अधिक कीमत पर रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के आरोप में एक मेडिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उप जिलाधिकारी संजय कुदेतकर ने कहा कि एक शिकायत के आधार पर बुधवार रात को मेडिकल स्टोर पर जाल बिछाया गया और आरोपी विजय हेक को 4,800 रुपये की वास्तविक कीमत से अधिक 6,000 रुपये की रेमडेसिविर की एक शीशी बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी को इस संबंध में एक फोन आया जिस पर परभणी जिला प्रशासन ने कार्रवाई की।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को 15 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

उप जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारियों ने परभणी के शिवाजी नगर इलाके में एक मेडिकल स्टोर पर भी छापा मारा, जहां उन्होंने पाया कि इंजेक्शन की कुछ शीशियां बिना रसीद के बेची गई थीं।

उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

भाषा कृष्ण उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers