महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ हजार नए मामले,180 मरीजों की मौत | Maharashtra kills 9,000 new corona virus infection cases, 180 patients

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ हजार नए मामले,180 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ हजार नए मामले,180 मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : July 18, 2021/3:18 pm IST

मुंबई,18 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नौ हजार नए मामले सामने आए,जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 62,14,190 हो गए, वहीं 180 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,27,031 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वस्थ्य होने पर दिन में 5,756 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, राज्य में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,80,350 हो गई है। वहीं 1,03,486 मरीजों का उपचार चल रहा है।

विभाग ने एक बयान में कहा कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 96.24 प्रतिशत है, वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है। मुंबई शहर में संक्रमण के 455 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 7,31,158 हो गए,वहीं 12 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 15,702 हो गई।

नासिक डिवीजन में 1,078 नए मामले सामने आए,जिसमें 645 मामले अहमदनगर जिले में और 200 मामले नंदुरबार जिले में सामने आए।

पुणे डिवीजन में 2,320 नए मामले सामने आए,जिनमें 783 सातारा जिले में और 378 पुणे शहर में सामने आए। कोल्हापुर डिवीजन में 3,662 मामले सामने आए और औरंगाबाद डिवीजन में 64 नए मामले सामने आए।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers