ओलंपिक के लिये मनु और मैंने एक योजना बनायी है: कोच रौनक पंडित | Manu and I have made a plan for Olympics: Coach Raunak Pandit

ओलंपिक के लिये मनु और मैंने एक योजना बनायी है: कोच रौनक पंडित

ओलंपिक के लिये मनु और मैंने एक योजना बनायी है: कोच रौनक पंडित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : July 22, 2021/9:44 am IST

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) शूटिंग रेंज में तीन महीने से कम अभ्यास के दौरान कोच रौनक पंडित और मनु भाकर ने एक योजना बनायी है जिससे इस युवा पिस्टल निशानेबाज की ओलंपिक में पोडियम स्थान हासिल करने की उम्मीद बनी हुई है।

भारत के सर्वश्रेष्ठ पिस्टल निशानेबाज जसपाल राणा से कोचिंग के दौरान मनु ने विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन उनसे अलग होने के बाद वह रौनक पंडित की कोचिंग में अभ्यास कर रही हैं।

मार्च में नयी दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप के बाद मनु ने जसपाल से कोचिंग नहीं लेने का फैसला किया।

क्रोएशिया में भारतीय टीम के दौरे के दौरान पंडित ने डेढ़ महीने तक मनु की अंतिम चरण की तैयारियों में मार्गदर्शन किया।

पंडित ने 2006 में समरेश जंग के साथ जोड़ी बनाकर राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने तोक्यो से पीटीआई से कहा, ‘‘हमने ढाई से तीन महीने तक ट्रेनिंग की है और उसके (मनु के) लिये एक योजना बनायी है। ’’

उन्हें मनु की काबिलियत पर पूरा भरोसा है और उनका कहना है कि काफी उम्मीदों के बावजूद न तो उन्हें और न ही इस युवा निशानेबाज को कोई परेशानी है।

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीदों के अच्छे बुरे पहलू होते हैं लेकिन मनु 16 या 17 साल की उम्र में भी विश्व कप में निशाना लगाकर पदक जीत रही थी। वह इस तरह के दबाव और उम्मीदों की आदी है। ’’

पंडित ने कहा, ‘‘ओलंपिक से पहले वह शांत है, पूरी तरह से अपने काम पर ध्यान लगाये है। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)