जिला पंचायत चुनाव जीतने के बाद मसाला ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की | Masala announces setting up of oxygen plant after winning zilla panchayat elections

जिला पंचायत चुनाव जीतने के बाद मसाला ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की

जिला पंचायत चुनाव जीतने के बाद मसाला ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : May 3, 2021/2:39 pm IST

अमेठी (उप्र) तीन मई (भाषा) उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक और जिला पंचायत सदस्य के भाजपा उम्मीदवार राजेश मसाला ने आज चुनाव जीतने के बाद 50 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है।

राजेश मसाला ने बताया कि गौरीगंज जिला चिकित्सालय में 50 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया है और यह प्लांट एक सप्ताह में स्थापित हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि इसमें प्रतिदिन 110 सिलेंडर भरे जाएंगे और इस प्लांट के स्थापित होने से कोरोना महामारी से जूझ रहे मरीजों को काफी राहत मिलेगी ।

सूत्रों के अनुसार राजेश ने जिला पंचायत के चुनाव में करीब सात हजार मतो जीत हासिल की है।

भाषा सं आनन्द

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers