एनआईए ने बेंगलुरु हिंसा मामले में पूर्व महापौर से पूछताछ की | NIA interrogates former mayor in Bengaluru violence case

एनआईए ने बेंगलुरु हिंसा मामले में पूर्व महापौर से पूछताछ की

एनआईए ने बेंगलुरु हिंसा मामले में पूर्व महापौर से पूछताछ की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : November 23, 2020/12:10 pm IST

बेंगलुरु, 23 नवम्बर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों ने अगस्त में शहर के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा के सिलसिले में सोमवार को यहां केन्द्रीय जेल में कांग्रेस के पार्षद एवं पूर्व महापौर आर संपत राज से पूछताछ की।

एनआईए सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने परप्पाना अग्रहार केन्द्रीय कारागार में राज से पूछताछ की, जहां वह बंद है। हिंसा मामले की जांच कर रही केन्द्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) पुलिस ने हाल में राज को गिरफ्तार किया था।

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने दो पुलिस थानों पर हमले में उनकी भूमिका का पता लगाने के वास्ते कांग्रेस पार्षद से दो दिनों के लिए पूछताछ की अदालत से अनुमति ली थी।

सीसीबी पुलिस ने 11 अगस्त की रात हिंसा की साजिश रचने के आरोपों में राज को गिरफ्तार किया था।

पुलकेशीनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भांजे की एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उपद्रवियों ने मूर्ति और उनकी बहन के घरों में आग लगा दी थी।

उपद्रवियों ने देवरा जीवनाहल्ली और कडुगोंडनहल्ली पुलिस थानों को भी आग के हवाले कर दिया था।

पुलिस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई थी जबकि चौथे व्यक्ति की मौत अस्पताल में हुई थी।

हालांकि, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पूर्व महापौर को हिंसा के लिए झूठे आरोपों में फंसाया गया और पार्टी को बदनाम किया गया।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers