नागपुर अस्पाल आग: महिला मरीज सहित चार लोगों की मौत,दो की हालत गंभीर | Nagpur Hospital fire: Four killed, two in critical condition, including woman patient

नागपुर अस्पाल आग: महिला मरीज सहित चार लोगों की मौत,दो की हालत गंभीर

नागपुर अस्पाल आग: महिला मरीज सहित चार लोगों की मौत,दो की हालत गंभीर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : April 10, 2021/8:00 am IST

नागपुर, 10 अप्रैल (भाषा) नागपुर में एक निजी अस्पाल में आग लगने से एक महिला सहित चार मरीजों की मौत हो गई जबकि दो मरीजों की हालत गंभीर है।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग शुक्रवार रात आठ बज कर 10 मिनट पर चार मंजिला ‘वेल ट्रीट हॉस्पिटल’ के आईसीयू वॉर्ड में लगी। यह अस्पताल शहर के वाडी इलाके में स्थित है।

अधिकारी ने बताया कि यह गैर कोविड अस्पताल है और यहां 31 मरीजों का इलाज चल रहा था, जिनमें से दस मरीज आईसीयू में थे।

नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,‘‘ आग लगने से चार मरीजों की मौत हो गई। उनमें से एक की मौत शायद आग लगने से पहले ही हो गई थी लोकिन शरीर पर जलने के निशान थे। पोर्ट मॉर्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।’’

उन्होंने बताया कि दो मरीजों की हालत गंभीर है।

नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के मुख्य दमकल अधिकारी राजेन्द्र उचके ने बताया कि अस्पाल के दूसरे तल पर स्थिति आईसीयू के एक एसी यूनिट में आग गई।

उन्होंने बताया,‘‘ आग दूसरे तल तक ही सीमित रही और आगे नहीं फैल पाई क्योंकि अस्पताल कर्मियों ने दमकल कर्मियों के पहुंचने तक आग बुझाने का काम जारी रखा।’’

अधिकारी ने बताया कि आग लगने के वक्त आईसीयू में दस मरीजों का उपचार चल रहा था, इस दौरान छह मरीज किसी तरह बाहर निकल आए, आग से बचाए गए चार लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया।

आग पर रात साढ़े नौ बजे काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि एक महिला और तीन पुरुष मरीजों की घटना में मौत हो गई।

भाषा

शोभना शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers