ओडिशा ने पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति का कोविड योद्धा घोषित किया | Odisha declares journalists as frontline covid warriors

ओडिशा ने पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति का कोविड योद्धा घोषित किया

ओडिशा ने पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति का कोविड योद्धा घोषित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : May 2, 2021/9:38 am IST

भुवनेश्वर, दो मई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के पत्रकारों को अग्रिम मोर्चा का कोविड योद्धा घोषित किया है।

इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार निर्बाध रूप से खबरें देकर और लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों से अवगत कराकर राज्य की बहुत सेवा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “कोविड-19 के खिलाफ हमारी जंग में वे बहुत बड़ा सहयोग हैं।”

बयान में कहा गया, ‘‘राज्य के 6,944 श्रमजीवी पत्रकार गोपबंधू संबादिका स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शामिल किए गए हैं। उन्हें दो लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है।”

इसमें कहा गया कि ओडिशा ने अपनी ड्यूटी करते हुए कोविड-19 से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवार को 15 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है।

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अग्रिम मोर्चे का कर्मी घोषित किए जाने के बाद, पत्रकारों को अब टीकाकरण कार्यक्रम में प्राथमिकता मिलेगी।

सूत्रों के मुताबिक, वैश्विक महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक ओडिशा में 11 पत्रकारों की जान जा चुकी है।

भाषा

नेहा दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers