गाजीपुर बॉर्डर का एक छोर यातायात के लिए खोला गया | One end of Ghazipur border opened to traffic

गाजीपुर बॉर्डर का एक छोर यातायात के लिए खोला गया

गाजीपुर बॉर्डर का एक छोर यातायात के लिए खोला गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : March 2, 2021/7:59 am IST

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) किसान आंदोलन के प्रदर्शन स्थल गाजीपुर बॉर्डर का एक छोर मंगलवार को यातायात के लिए खोल दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा भड़कने के बाद से ही इस मार्ग को बंद कर दिया गया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज सुबह इस मार्ग का दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला एक हिस्सा खोल दिया गया। मार्ग का दूसरा छोर अभी भी बंद है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं।

भाषा मानसी पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers