जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को पाक का दौरा करने के लिये अतिरिक्त राशि नहीं दे रहा पीसीबी | PCB not paying extra amount to zimbabwe players to visit Pak

जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को पाक का दौरा करने के लिये अतिरिक्त राशि नहीं दे रहा पीसीबी

जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को पाक का दौरा करने के लिये अतिरिक्त राशि नहीं दे रहा पीसीबी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : October 18, 2020/4:52 pm IST

कराची, 18 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि वह जिम्बाब्वे की टीम को आगामी वनडे और टी20 श्रृंखला के लिये अपने देश का दौरा करने के लिये अतिरिक्त राशि नहीं दे रहा है।

जिम्बाब्वे को 30 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच तीन वनडे और तीन टी20 रावलपिंडी और लाहौर में खेलने हैं।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि 2015 में और इसके बाद पीसीबी को जिम्बाब्वे, विश्व एकादश और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को पाकिस्तान में खेलने के लिये राशि देनी पड़ी थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि तब यह सही कदम था और दौरा करने वाले खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने और पाकिस्तान में क्रिकेट को बहाल करने के लिये ऐसा किया गया था। हालांकि पीसीबी बहुत तेजी से इससे आगे बढ़ गया। अब खिलाड़ियों को अच्छे वित्तीय पुरस्कार से लुभाने की जरूरत नहीं है। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers