पीआईए ने ईएएसए उड़ान प्रतिबंध के खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला किया | PIA decides not to appeal against EASA flight ban

पीआईए ने ईएएसए उड़ान प्रतिबंध के खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला किया

पीआईए ने ईएएसए उड़ान प्रतिबंध के खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : September 1, 2020/2:23 pm IST

लाहौर, एक सितंबर (भाषा) पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने यूरोपीय संघ की विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) द्वारा लगाए गए छह महीनों के प्रतिबंधों के खिलाफ अपील दायर नहीं करने का फैसला किया।

ईएएसए ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी पर यूरोपीय संघ के सदस्य देशों में उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा दी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आर्थिक तंगी से जूझ रही कंपनी से कहा गया था कि जरूरी सुरक्षा उपायों को पूरा नहीं करने को लेकर उसे एक और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद कंपनी ने प्रतिबंध के खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला किया।

यूरोपीय संघ ने पाकिस्तान के नागर उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान के इस खुलासे के बाद एक जुलाई को पीआईए की उड़ानों पर छह महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया था कि सरकार ने संदिग्ध लाइसेंसों के कारण 262 पायलटों को ड्यूटी से हटा दिया है।

ईएएसए ने कहा कि वह मंत्री के बयान के बाद पाकिस्तानी पायलटों की लाइसेंस वैधता को लेकर चिंतित थी।

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के एक सूत्र ने मंगलवार को पीटीआई को बताया कि पीआईए ने इस आकलन के बाद प्रतिबंध के खिलाफ अपील दायर नहीं करने का फैसला किया कि सुरक्षा के आधार पर अपील के खारिज होने पर और शर्मिंदगी हो सकती है।

प्रतिबंध के खिलाफ अपील दायर करने के लिए दो महीने की समय सीमा थी जो 30 अगस्त को समाप्त हो गई।

भाषा अविनाश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers