भारत के खिलाफ द्विपक्षीय संबंधों की बहाली चाहता है पाकिस्तान हॉकी महासंघ | Pakistan Hockey Federation seeks resumption of bilateral ties against India

भारत के खिलाफ द्विपक्षीय संबंधों की बहाली चाहता है पाकिस्तान हॉकी महासंघ

भारत के खिलाफ द्विपक्षीय संबंधों की बहाली चाहता है पाकिस्तान हॉकी महासंघ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : April 5, 2021/5:23 am IST

कराची, पांच अप्रैल ( भाषा ) आर्थिक तंगहाली से गुजर रहे पाकिस्तान हॉकी महासंघ के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि अगले महीने दिल्ली में होने वाली एफआईएच की 47वीं कांग्रेस में वे भारत के साथ द्विपक्षीय हॉकी की बहाली का मसला उठायेंगे ।

एफआईएच की बैठक 19 से 23 मई तक दिल्ली में होनी है ।

पीएचएफ के एक आला अधिकारी ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण बैठक है क्योंकि इसमें अगले चार साल के लिये एफआईएच अध्यक्ष और कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों का चुनाव होना है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इस बैठक के जरिये हमें भारतीय हॉकी महासंघ के अधिकारियों के सामने द्विपक्षीय हॉकी की बहाली का मसला रखने का मौका मिलेगा । इससे पाकिस्तान और भारत के साथ देानों देशों के हॉकीप्रेमियों को फायदा मिलेगा ।’’

पीएचएफ अध्यक्ष ब्रिगेडियर ( रिटायर्ड) खालिद सज्जाद खोखर और सचिव आसिफ बाजवा इस बैठक में भाग लेंगे और वीजा के लिये आवेदन कर चुके हैं ।

भारत और पाकिस्तान ने पिछले दशक से द्विपक्षीय हॉकी नहीं खेली है ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers