पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को दिखानी होगी कोविड-19 की ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट | People coming to Delhi from five states to show 'negative' inquiry report of Covid-19

पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को दिखानी होगी कोविड-19 की ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट

पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को दिखानी होगी कोविड-19 की ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : February 24, 2021/6:12 am IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र, केरल और पंजाब समेत पांच राज्यों से आने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 की ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट दिखानी होगी।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस बाबत एक आधिकारिक आदेश आज जारी किया जाएगा और यह 15 मार्च तक प्रभावी रहेगा।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सोमवार को हुई बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 ‘निगेटिव’ जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अनिवार्यता शुक्रवार रात से प्रभावी हो सकती है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं।

केरल में पहले की तुलना में संक्रमण के मामले घट रहे हैं लेकिन अब भी संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं।

अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है।

भाषा यश सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)