ओलंपिक से पहले प्रो लीग में प्रदर्शन का सही अंकलन होगा: श्रीजेश | Performance in Pro League before Olympics to be true: Sreejesh

ओलंपिक से पहले प्रो लीग में प्रदर्शन का सही अंकलन होगा: श्रीजेश

ओलंपिक से पहले प्रो लीग में प्रदर्शन का सही अंकलन होगा: श्रीजेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : January 18, 2021/10:43 am IST

बेंगलुरु, 18 जनवरी (भाषा) भारतीय पुरूष हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अप्रैल में एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) हॉकी प्रो लीग के अपने तय कार्यक्रम से होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने से तोक्यो ओलंपिक के पहले टीम और खिलाड़ियों का सही आकलन होगा।

एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैचों के अगले चरण में भारत को अप्रैल में अर्जेंटीना जबकि मई में ब्रिटेन, स्पेन और जर्मनी के खिलाफ खेलना है। टीम मई में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उतरेगी।

हॉकी इंडिया से जारी विज्ञप्ति में श्रीजेश ने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मैच इस साल तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे। इस तरह जुलाई में होने वाले तोक्यो ओलंपिक से पहले हमें मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छे मैच मिलेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये मैच हमारे लिए खिलाड़ी के अलावा एक टीम के तौर पर भी सही परीक्षा होंगे और मुझे यकीन है कि ओलंपिक के लिए अंतिम टीम का चयन इन मैचों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।’’

पुरूष टीम ने पिछले साल 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एफआईएच हॉकी प्रो लीग में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था।

इस 32 साल के खिलाड़ी ने कहा कि जैव-सुरक्षित माहौल में अभ्यास करने से खिलाड़ी मानसिक तौर पर ज्यादा मजबूत हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले 12 महीनों में, हमने जिस तरह की चुनौतियों का सामना किया है, उसने हमें मानसिक रूप से मजबूत बनाया है।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)