बारिश के कारण एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम हुआ | Pollution levels in NCR low due to rain

बारिश के कारण एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम हुआ

बारिश के कारण एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम हुआ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : January 4, 2021/6:59 am IST

नोएडा, चार जनवरी (भाषा) बारिश और तेज हवाओं की वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के प्रमुख शहरों- नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में वायु प्रदूषण का स्तर सोमवार को काफी कम हो गया। हवा की गुणवत्ता बेहतर होने से एनसीआर के ज्यादातर शहर ‘ग्रीन जोन’ में पहुंच गए हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ग्रेटर नोएडा में 134, नोएडा में 136 और गाजियाबाद में 122 दर्ज किया गया।

ऐप के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद में एक्यूआई 194 और गुरुग्राम में 79 दर्ज किया गया। वहीं, बुलंदशहर में एक्यूआई 119, बागपत में 81, हापुड़ में 104 दर्ज किया गया।

प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया, ‘‘वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जनपद में अक्टूबर महीने से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू है। नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ प्रदूषण विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।’’

सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 100 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा सं सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)