प्रजनेश ओरलैंडो चैलेंजर के क्वार्टर फाइनल में | Prajnesh enters quarter-finals of Orlando Challenger

प्रजनेश ओरलैंडो चैलेंजर के क्वार्टर फाइनल में

प्रजनेश ओरलैंडो चैलेंजर के क्वार्टर फाइनल में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : November 19, 2020/11:46 am IST

ओरलैंडो, 19 नवंबर (भाषा) भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने यहां ओरलैंडो चैलेंजर टूर्नामेंट में प्रतिद्वंद्वी टुंग लिन वु के मुकाबले से हटने से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

वु ने दूसरे दौर के मैच में जब हटने का फैसला किया तब चौथे वरीय प्रजनेश ने दो घंटे 30 मिनट तक 5-7 7-5 2-0 से बढ़त बनायी हुई थी।

प्रजनेश एक समय 5-7 2-5 से पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने ताइपे के खिलाड़ी के खिलाफ अगले सात गेम जीत लिये। इससे 52,080 डॉलर की इनामी राशि का हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट का यह मुकाबला निर्णायक सेट पर पहुंचा।

विश्व रैंकिंग में 137वें स्थान पर काबिज प्रजनेश पिछले हफ्ते कैरे चैलेंजर के फाइनल में पहुंचे थे और उन्होंने इस टूर्नामेंट में भी अपनी अच्छी फार्म बनाये रखी।

यह दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरी भिंडत थी। पिछले साल प्रजनेश ने जिनान चैलेंजर में वु को हराया था लेकिन लियूजोऊ में उन्हें वाकओवर दिया था।

अब उनका सामना 172वीं रैंकिंग के कजाखस्तान के दिमित्रि पोपको से होगा।

रामकुमार रामनाथन पहले दौर में निक चैपल से हारकर बाहर हो गये।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)