राष्ट्रपति मदिकेरी में जनरल थिमैया स्मारक संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे | President to inaugurate General Thimayya Memorial Museum in Madikeri

राष्ट्रपति मदिकेरी में जनरल थिमैया स्मारक संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे

राष्ट्रपति मदिकेरी में जनरल थिमैया स्मारक संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : February 5, 2021/12:06 pm IST

मदिकेरी (कर्नाटक), पांच फरवरी (भाषा) वर्ष 1957 से 1961 तक सेना प्रमुख रहे जनरल के. एस. थिमैया के पैतृक घर ‘‘सनी साइड’’ को संग्रहालय में तब्दील किया गया है, जिसका उद्घाटन शनिवार को यहां कोडागु जिले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।

इस युद्ध स्मारक के मुख्य आकर्षण पुराने हथियार और युद्ध की निशानियां होंगी, जिसमें एक युद्धक टैंक भी शामिल है , जिसे भारतीय सेना ने 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान इस्तेमाल किया था।

संग्रहालय में दशकों पुराने हथियार और गोलियां, सेना की बंदूकें और राइफल, सेवा से हट चुके एक मिग-21 युद्धक विमान के अलावा कला, पुस्तकों का संग्रह तथा लेख रखे गए हैं।

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया, ‘‘जनरल थिमैया कोडागु के गौरव हैं और संग्रहालय प्रेरणादायक तरीके से जनरल के जीवन की कहानी को उद्धृत करेगा।’’

भाषा नीरज नीरज दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)