पंजाब के अनुसूचित जाति आयोग ने श्रम अधिकार कार्यकर्ता नवदीप कौर के मामले में हस्तक्षेप की मांग की | Punjab's Scheduled Castes Commission seeks intervention in case of labour rights activist Navdeep Kaur

पंजाब के अनुसूचित जाति आयोग ने श्रम अधिकार कार्यकर्ता नवदीप कौर के मामले में हस्तक्षेप की मांग की

पंजाब के अनुसूचित जाति आयोग ने श्रम अधिकार कार्यकर्ता नवदीप कौर के मामले में हस्तक्षेप की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : February 8, 2021/8:30 pm IST

चंडीगढ़, आठ फरवरी (भाषा) पंजाब राज्य अनुसूचित आयोग ने राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव से श्रम अधिकार कार्यकर्ता नवदीप कौर से जुड़े मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में कौर को सोनीपत की अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। वह हरियाणा के करनाल जेल में बंद हैं।

मीडिया में आई कुछ खबरों पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने कहा कि गृह मामलों और न्याय से संबद्ध पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस मामले में हस्तक्षेप करके जल्द से जल्द कौर को राहत मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

कौर (23) कार्यकर्ता मजदूर अधिकार संगठन की सदस्य हैं और उन पर हत्या के प्रयास और उगाही के आरोप हैं। उन्हें हरियाणा के सोनीपत में अन्य के साथ मिलकर एक औद्योगिक इकाई का कथित रूपसे घेराव करने को लेकर 12 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

भाषा स्नेहा राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers