नोएडा में कोविड-19 का टीकाकरण शुरू, संक्रमण के चार नए मामले | Quad-19 vaccination begins in Noida, four new cases of infection

नोएडा में कोविड-19 का टीकाकरण शुरू, संक्रमण के चार नए मामले

नोएडा में कोविड-19 का टीकाकरण शुरू, संक्रमण के चार नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : March 1, 2021/8:09 am IST

नोएडा, एक मार्च (भाषा) पहले और दूसरे चरण में स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके दिए के बाद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार से कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो गया।

तीसरे चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को कोरोना के टीके दिए गए। गौतमबुद्ध नगर में टीकाकरण के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल, ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स तथा सेक्टर-63 स्थित एसजेएम अस्पताल में टीके लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में से दो सरकारी तथा एक निजी केंद्र है। सरकारी केंद्रों पर निशुल्क टीके लगाए जाएंगे, जबकि सेक्टर-63 स्थित एसजेएम में टीकाकरण के लिए लोगों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा।

वहीं, गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोविड-19 के चार नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 25,540 हो गयी है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे में तीन मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। विभिन्न अस्पतालों में 70 मरीजों का उपचार चल रहा है।

दोहरे ने बताया कि जनपद में 25,376 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि संक्रमण की वजह से 91 लोगों की मौत हुई है।

भाषा सं सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers