रेलवे ने दो परत की कंटेनर ट्रेन का सफल परीक्षण पूरा किया, ढुलाई पर भाड़े में मिलेगी बड़ी छूट | Railways complete successful test of two-layer container train

रेलवे ने दो परत की कंटेनर ट्रेन का सफल परीक्षण पूरा किया, ढुलाई पर भाड़े में मिलेगी बड़ी छूट

रेलवे ने दो परत की कंटेनर ट्रेन का सफल परीक्षण पूरा किया, ढुलाई पर भाड़े में मिलेगी बड़ी छूट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : March 3, 2021/5:28 pm IST

मुंबई, तीन मार्च (भाषा) । रेलवे ने गुजरात के मेहसाणा से जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह तक दो परत यानी कंटेनर पर कंटेनर रखकर ले जाने वाली ट्रेन का सफल परीक्षण पूरा कर लिया है।

पांच वैगन की दो परत वाली यह ट्रेन बंदरगाह पर सुबह 11:30 बजे पहुंची और एक बजे वापस रवाना हुई।

ये भी पढ़ें- भाजपा हमें हिंदुत्व का पाठ ना पढ़ाएं, सावरकर को भारत रत्न क्यों नही…

ड्वार्फ यानी कम ऊंचाई के कंटेनरों की दो परत में लदान करने से 67 प्रतिशत अधिक जगह उपलब्ध होती है। इस तहत एक पर एक -दो कंटेनर रख कर 71 टन भार ढोया सकता है, जबकि आईएसओ कंटेनर 40 टन भार ढो सकता है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बंदरगाह परिचालक ने कहा है कि वह ड्वार्फ कंटेनर डिपो (डी-डिपो) के प्रबंधन, रखरखाव और परिचालन के लिए ऑपरेटर को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।

ये भी पढ़ें- मंत्री को घर पर कोरोना टीका लगाए जाने के मामले में स्वास्थ्य अधिकार…

भारतीय रेल ने दो परत वाली कंटेनर ट्रेन से ढुलाई पर भाड़े में 17 प्रतिशत की छूट दी है।