चमोली में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त | Rain disrupts normal life in Chamoli

चमोली में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

चमोली में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : June 18, 2021/1:10 pm IST

गोपेश्वर, 18 जून (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

बृहस्पतिवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण पहाडों से सड़कों पर मलबा आ गया है जिससे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग समेत गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाला ग्वालदम—गैरसैंण राजमार्ग भी बंद हो गया है ।

चमोली जिला आपदा प्रबन्धन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी से बदरीनाथ के बीच दो अलग-अलग स्थानों पर मलबा आने से अवरुद्ध है जबकि ग्वालदम मार्ग थराली और कर्णप्रयाग के बीच तथा गैरसैंण मार्ग सिमली और आदिबद्री के बीच बंद है।

मार्ग को खोलने के लिए मौके पर मलबा हटाने का कार्य जारी है।

भाषा सं दीप्ति रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers