राजपक्षे बंधु हैं एकजुट, श्रीलंका को ले जायेंगे आगे: गोटबाया राजपक्षे | Rajapaksa Bandhu unites, will take Sri Lanka forward: Gotabaya Rajapaksa

राजपक्षे बंधु हैं एकजुट, श्रीलंका को ले जायेंगे आगे: गोटबाया राजपक्षे

राजपक्षे बंधु हैं एकजुट, श्रीलंका को ले जायेंगे आगे: गोटबाया राजपक्षे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : March 13, 2021/1:18 pm IST

कोलंबो, 13 मार्च (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने यह कहते हुए अपने भाइयों की प्रशंसा की कि वे तीनों मजबूती से एकजुट हैं तथा उनके बीच मनमुटाव की कोशिश में लगा कोई भी व्यक्ति सफल नहीं होगा।

शुक्रवार को एक राजनीतिक कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने अपने बड़े भाई एवं प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे तथा राष्ट्रपति के अहम सलाहकार उनके छोटे भाई बासिल की परिपक्वता की तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘‘महिंदा राजपक्षे न केवल यहां बल्कि एशिया के महानतम नेताओं में एक हैं। उनकी राजनीतिक अनुभव, परिपक्वता एवं ज्ञान की कोई मिसाल नहीं है। ’’

शनिवार को जारी किये गये एक सरकारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ देश को आगे ले जाने में उनका परिपक्व नेतृत्व मेरे लिए बहुत बड़ी राहत (की बात) है।’’

गोटबाया राजपक्षे ने बासिल को एक ऐसा व्यक्ति बताया जिन्होंने श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) का गठन किया और 2015 में महिंदा राजपक्षे की हार के बाद सत्ता में उनकी वापसी के वास्ते राजनीतिक माहौल बनाने में अहम भूमिका निभायी।

हाल के महीनों में सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ वरिष्ठ नेता यह विचार व्यक्त कर रहे हैं कि गोटबाया राजपक्षे को महिंदा राजपक्षे से सत्तारूढ़ एसएलपीपी की कमान ले लेनी चाहिए। हालांकि वरिष्ठ राजपक्षे के समर्थकों ने इसका कड़ा विरोध किया। उन्होंने ऐसी मांग करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की।

राष्ट्रपति की टिप्पणी इन्हीं कदमों के संदर्भ में है। उन्होंने कहा, ‘‘ यदि कोई हमारे बीच मनमुटाव पैदा करने का प्रयास कर रहा है, तो मैं उनसे कह दूं कि वे सफल नहीं होंगे। हम इस तरह के परिवार नहीं हैं। ’’

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)