रेमडेसिविर का भंडारण : दवा कंपनी के निदेशक से फिर हो सकती है पूछताछ | Remadesivir storage: Drug company director may be questioned again

रेमडेसिविर का भंडारण : दवा कंपनी के निदेशक से फिर हो सकती है पूछताछ

रेमडेसिविर का भंडारण : दवा कंपनी के निदेशक से फिर हो सकती है पूछताछ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : April 18, 2021/2:54 pm IST

मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा) रेमडेसिविर दवा की हजारों शीशियों का कथित भंडार करने के सिलसिले में मुंबई पुलिस दवा कंपनी के निदेशक को एक बार फिर बुला सकती है।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि ब्रुक फार्मा कंपनी के निदेशक राजेश डोकानिया से शनिवार की रात पूछताछ की गई थी।

दमन की यह कंपनी रेमडेसिविर का इंजेक्शन बनाती है।

पुलिस ने कहा कि उनके पास सूचना थी कि रेमडेसिविर के भंडार को हवाई मार्ग से विदेश भेजने की तैयारी थी, जबकि इस दवा के निर्यात पर प्रतिबंध है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘डोकानिया से बीकेसी थाने में पूछताछ की गई।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस ने बाद में उन्हें जाने दिया लेकिन कहा कि जब भी पूछताछ की जरूरत पड़ेगी, उन्हें उपस्थित होना पड़ेगा।

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एस. चैतन्य ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘दवा कंपनी के निदेशक को पूछताछ के लिए जब थाने लाया गया तो उस वक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की एक टीम भी वहां मौजूद थी।’’

बयान में कहा गया कि एफडीए के आयुक्त और संयुक्त आयुक्त भी पूछताछ से अवगत हैं।

महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस भाजपा के अन्य नेताओं के साथ शनिवार की रात थाने पहुंचे और पूछा कि दवा कंपनी के निदेशक को थाने में क्यों बुलाया गया है।

इस बीच, पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दवा की 60 हजार शीशियों को अभी तक जब्त नहीं किया गया है।

भाषा नीरज नीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)