दिसंबर में कृषि, ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति घटी | Retail inflation plummets for agriculture, rural workers in December

दिसंबर में कृषि, ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति घटी

दिसंबर में कृषि, ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति घटी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : January 20, 2021/12:42 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) कुछ खाद्य पदार्थों की कीमत में कमी के चलते दिसंबर में कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति घटकर क्रमश: 3.25 प्रतिशत और 3.34 प्रतिशत रह गई।

श्रम मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक दिसंबर 2020 में सीपीआई-एएल (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक – कृषि मजदूर) और सीपीआई- आरएल (ग्रामीण मजदूर) घटकर क्रमश: 3.25 प्रतिशत और 3.34 प्रतिशत रह गया, जो नवंबर 2020 में क्रमश: छह प्रतिशत और 5.86 प्रतिशत था।

बयान के मुताबिक सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल के खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति क्रमश: 2.97 प्रतिशत और 2.96 प्रतिशत रही।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers