रीजीजू को तोक्यो ओलंपिक में दोहरे अंक में पदक जीतने की उम्मीद | Rijiju hopes to win double digit medal at Tokyo Olympics

रीजीजू को तोक्यो ओलंपिक में दोहरे अंक में पदक जीतने की उम्मीद

रीजीजू को तोक्यो ओलंपिक में दोहरे अंक में पदक जीतने की उम्मीद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : April 14, 2021/11:55 am IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) खेल मंत्री किरेन रीजीजू आगामी तोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों से दोहरे अंक में पदक जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।

रीजीजू ने बुधवार को कहा कि सरकार ने ओलंपिक की तैयारियों के लिये देश के खिलाड़ियों को सभी संभव सहयोग मुहैया कराया है और भारत के लिये इन खेलों को ‘यादगार’ बनाना अब उनका काम है।

मंत्री ने कहा, ‘‘हम इस ओलंपिक को बहुत, बहुत यादगार बनाना चाहते हैं और ये एथलीट हैं जो सुनिश्चित करेंगे कि तोक्यो ओलंपिक भारत के लिये सबसे ‘यादगार’ ओलंपिक बन जायें। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रालय की ओर से हमने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों और जो खिलाड़ी क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में भाग ले रहें, उन्हें सबकुछ जरूरी चीजें मुहैया कराने की कोशिश की है। हमारी प्राथमिकता अपने खिलाड़ियों की सभी जरूरतों को पूरा करने की है। ’’

रीजीजू ने यह बातें तोक्यो ओलंपिक के लिये 100 दिनों की उलटी गिनती के मौके पर आयोजित एक वर्चुअल वेबिनार के दौरान कहीं जिन्हें 23 जुलाई से शुरू होना है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने सुनिश्चित किया है कि तोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को किसी भी तरह की कमी नहीं हो। लेकिन हमें तोक्यो ओलंपिक में रिकार्ड बनाना होगा। भारत को दोहरे अंक से ज्यादा पदक जीतने चाहिए। ’’

खेल मंत्री ने ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को दिये अपने संदेश में कहा, ‘‘हम आपके लिये सबकुछ कर रहे हैं, आपको दोहरे अंक में पदक जीतकर घर लाने होंगे। आपको जो चाहिए, हम आपको देंगे लेकिन आपकी ओर से प्रयास में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)