इराक में रॉकेट हमला, तेल शोधन संयंत्र में लगी आग | Rocket attack in Iraq, fire at oil refining plant

इराक में रॉकेट हमला, तेल शोधन संयंत्र में लगी आग

इराक में रॉकेट हमला, तेल शोधन संयंत्र में लगी आग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : November 30, 2020/2:49 am IST

बगदाद,  (एपी) उत्तरी इराक में रविवार को हुए रॉकेट हमले में तेल शोधन संयंत्र में आग लग गई, जिससे कुछ समय के लिए वहां काम रुक गया।

Read More News: 31 दिसंबर तक इन क्षेत्रों में बढ़ाया गया लॉकडाउन, कई शहरों में नाइट कर्फ्यू में भी लागू, इस राज्य की सरकार ने जारी 

तेल मंत्रालय ने बताया कि रॉकेट सलाउद्दीन प्रांत के एक छोटे सिनिया संयंत्र में ईंधन भंडारण टैंक से टकराया जिससे टैंक में आग लग गई। मंत्रालय ने बयान में कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Read More News:  दिल्ली की सीमा पर अड़ा किसानों का जत्था, जेपी नड्डा से चर्चा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नरेंद्र तोम

मंत्रालय ने सरकारी नर्दन रिफाइनिंग कम्पनी के हवाले से कहा कि आग बुझा दी गई और वहां काम भी दोबारा शुरू हो गया है। रविवार को हुए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है।

Read More News: मासूम बच्चों की पहल ने नशेड़ियों को सिखा दिया सबक, अपनी करतूत पर महसूस कर रहे शर्मिंदगी