रोहित का अनुभव उपयोगी साबित होगा : रहाणे | Rohit's experience will be useful: Rahane

रोहित का अनुभव उपयोगी साबित होगा : रहाणे

रोहित का अनुभव उपयोगी साबित होगा : रहाणे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : January 6, 2021/11:46 pm IST

सिडनी, सात जनवरी (भाषा) भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गुरुवार को यहां कहा कि टीम सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की वापसी से बेहद उत्साहित है और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट मैच में उनका अनुभव उपयोगी साबित होगा।

रोहित को सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की जगह अंतिम एकादश में लिया गया है जबकि चोटिल तेज गेंदबाज की जगह नवदीप सैनी को अपना टेस्ट करियर शुरू करने का मौका मिला है।

रहाणे ने टॉस के दौरान कहा, ‘‘रोहित की वापसी से वास्तव में खुश हूं और हम सभी इससे बेहद उत्साहित हैं। वह नेट्स पर काफी अच्छी लय में दिख रहा था और उनका अनुभव निश्चित तौर पर यहां उपयोगी साबित होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नवदीप सैनी के लिये मुझे खुशी है। वह वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है। पिछले मैच में (मोहम्मद) सिराज और इस मैच में सैनी ने पदार्पण किया है। ’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हम केवल टेस्ट मैच पर ध्यान दे रहे हैं। एडीलेड और मेलबर्न जो हुआ वह इतिहास है, हमें यहां अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।’’

आस्ट्रेलिया की टीम में भी डेविड वार्नर की वापसी हुई है जबकि युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की को पदार्पण का मौका दिया गया है।

आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा, ‘‘डेविड वार्नर की टीम में वापसी हुई है और वह टीम में काफी आत्मविश्वास और ऊर्जा लेकर आया है। विल पुकोवस्की को लेकर हम उत्साहित हैं। ’’

पेन ने कहा, ‘‘हमें पता है कि कहां सुधार करना है। हम सिडनी में अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने का प्रयास करेंगे तथा मैदान के बाहर दोनों बोर्ड के बीच क्या चल रहा है यह हमारे नियंत्रण से बाहर है। ’’

चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है।

भाषा पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)