इस वित्त वर्ष में अक्टूबर में सात माह में पहली बार बढ़ा एसआईपी निवेश प्रवाह | SIP investment inflows increased for first time in seven months in October this fiscal

इस वित्त वर्ष में अक्टूबर में सात माह में पहली बार बढ़ा एसआईपी निवेश प्रवाह

इस वित्त वर्ष में अक्टूबर में सात माह में पहली बार बढ़ा एसआईपी निवेश प्रवाह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : December 2, 2020/12:31 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) छह महीने की लगातार गिरावट के बाद अक्टूबर में एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़कर 7,800 करोड़ रुपये हो गया। इससे पता चलता है कि खुदरा निवेशकों के लिये स्थितियां सामान्य हो रही हैं।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबास प्रमुख (निवेश समाधान) गौतम कालिया ने कहा, हालांकि, एसआईपी के जरिये निवेश में वृद्धि मुनाफा वसूली को प्रेरित कर सकती है, जैसा कि हम नवंबर के इक्विटी प्रवाह के प्रारंभिक आंकड़ों में देख रहे हैं।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एमफी) के आंकड़ों से पता चला कि उद्योग

ने पिछले महीने एसआईपी मार्ग के माध्यम से 7,800 करोड़ रुपये जुटाये। यह इस साल मार्च के बाद एसआईपी के माध्यम से निवेश की किसी भी महीने की पहली वृद्धि है।

इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले आठ महीनों में एसआईपी के माध्यम से निवेश 55,627 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

कालिया ने कहा, ‘‘माह दर माह वृद्धि भले ही मामूली है, लेकिन यह बताता है कि खुदरा निवेशक सामान्य स्थिति की ओर लौट रहे हैं। शेयर बाजारों में हालिया तेजी से भी खुदरा निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और वे अपने निवेश पर बेहतर रिटर्न मिलता देखेंगे।’’

भाषा सुमन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers