सरनाइक ने मीडिया संगठनों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया | Sarnaik issues breach of privilege notice against media organizations

सरनाइक ने मीडिया संगठनों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया

सरनाइक ने मीडिया संगठनों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : December 15, 2020/7:27 pm IST

मुंबई, 15 दिसंबर (भाषा) शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक ने मंगलवार को मीडिया संगठनों के खिलाफ महाराष्ट्र के विधानसभाध्यक्ष कार्यालय को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। उन्होंने दावा किया कि उन मीडिया संगठनों ने पिछले महीने उनके परिसरों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे के दौरान एक पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड मिलने के संबध में फर्जी खबरों का प्रकाशन या प्रसारण किया था।

सरनाइक ने विधानसभा में कहा कि उन्होंने विधानसभाध्यक्ष नाना पटोले के कार्यालय को ऐसे मीडिया संगठनों की एक सूची सौंपी है।

सत्तारूढ़ दल के विधायक ने कहा कि इन मीडिया संगठनों ने अभिनेत्री कंगना रनौत के एक ट्वीट के आधार पर झूठी खबर का प्रकाशन और प्रसारण किया।

पटोले ने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

सरनाइक ने सोमवार को पत्रकारों से कहा था, “इस झूठी खबर ने मेरी छवि खराब कर दी। मैं अपने परिवार के साथ (ईडी) जांच में सहयोग कर रहा हूं।’’

भाषा अविनाश प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)