गोवा की आजादी के 60 साल का जश्न मनाने के लिए 300 करोड़ रुपये के आवंटन की सावंत ने सराहना की | Sawant lauds Rs 300 crore allocation to celebrate 60 years of Goa's independence

गोवा की आजादी के 60 साल का जश्न मनाने के लिए 300 करोड़ रुपये के आवंटन की सावंत ने सराहना की

गोवा की आजादी के 60 साल का जश्न मनाने के लिए 300 करोड़ रुपये के आवंटन की सावंत ने सराहना की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : February 1, 2021/11:20 am IST

पणजी, एक फरवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य की आजादी के 60 साल पूरे होने का उत्सव मनाने के लिए केंद्रीय बजट में 300 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का शुक्रिया अदा किया।

गोवा को 1961 में पुर्तगालियों के शासन से आजादी मिली थी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘गोवा की आजादी के 60 साल पूरे होने के अवसर पर बजट में 300 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को धन्यवाद देता हूं।’’

उन्होंने ‘लगातार रास्ता दिखाने और सहायता’ के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी शुक्रिया अदा किया।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)