Sensex Nifty latest Hindi Samachar : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,750 के पार | Sensex climbs 200 points in early trade, Nifty crosses 15,750 mark

Sensex Nifty latest Hindi Samachar : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,750 के पार

Sensex Nifty latest Hindi Samachar : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,750 के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : July 13, 2021/4:34 am IST

Sensex Nifty latest Hindi Samachar

मुंबई, 13 जुलाई (भाषा) वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त के चलते सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक चढ़ गया।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 228 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 52,600.69 पर कारोबार था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 69.50 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 15,762.10 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी एनटीपीसी में हुई। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, पावरग्रिड, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और अल्ट्राटेक सीमेंट भी बढ़त हासिल करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और एचयूएल में लाल निशान में कारोबार हो रहा था।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 13.50 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,372.69 पर, और निफ्टी 2.80 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 15,692.60 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 745.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत बढ़कर 75.33 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय