शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 14,450 से नीचे | Sensex loses over 200 points in early trade, Nifty below 14,450

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 14,450 से नीचे

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 14,450 से नीचे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : April 15, 2021/4:43 am IST

मुंबई, 15 अप्रैल (भाषा) नकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों के बीच इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एमएंडएम जैसे शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंक से अधिक टूट गया।

इस दौरान सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की तेजी के साथ खुला, लेकिन जल्द ही ये बढ़त चली गई और खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 216.73 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,327.33 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 62.55 अंक या 0.43 प्रतिशत फिसलकर 14,442.25 पर था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट इंफोसिस में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

दूसरी ओर ओएनजीसी, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज और कोटक बैंक मुनाफे में थे।

सेंसेक्स मंगलवार को पिछले कारोबारी सत्र में 660.68 अंक या 1.38 प्रतिशत बढ़कर 48,544.06 पर और निफ्टी 194 अंक या 1.36 प्रतिशत बढ़कर 14,504.80 अंक पर बंद हुआ था।

बाजार बुधवार को बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जयंती पर बंद थे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 66.58 बैरल प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers