शिव जयंती: छत्रपति शिवाजी के नाम पर बने संग्रहालय को मरम्मत की जरूरत | Shiv Jayanti: Museum named after Chhatrapati Shivaji needs repairs

शिव जयंती: छत्रपति शिवाजी के नाम पर बने संग्रहालय को मरम्मत की जरूरत

शिव जयंती: छत्रपति शिवाजी के नाम पर बने संग्रहालय को मरम्मत की जरूरत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : February 19, 2021/3:36 pm IST

औरंगाबाद, 19 फरवरी (भाषा) औरंगाबाद में छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर स्थापित और निकाय द्वारा संचालित संग्रहालय में काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि इस इमारत की स्थिति जर्जर हो चली है और इसे मरम्मत की अत्यंत आवश्यकता है । इस संग्रहालय में 3,500 से ज्यादा पुरानी चीजें रखी हुई हैं।

श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज पुरान वस्तु संग्रहालय के निदेशक प्रकाश पुरवर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दीमक की वजह से लकड़ी के सामान खराब हो रहे है और छत से कई स्थानों से पानी टपकता है तथा लंबे समय से आग संबंधित बचाव की जांच भी नहीं हुई है। उन्होंने बताया, ‘‘यहां करीब 3,500 से ज्यादा पुराने सामान हैं, दुर्लभ सिक्के हैं और संबंधित काल के तोप भी हैं। हाथीदांत की कलाकृतियां, मराठा काल के हथियार और योद्धा इब्राहिम गर्दी की पेटिंग भी इस संग्रहालय में है।’’

पुरवर ने कहा कि संग्रहालय का उद्घाटन 1999 में हुआ था और यहां अग्नि से बचाव की जांच की जरूरत भी है। वहीं इमारत की जर्जर स्थिति और पानी टपकने की वजह से यहां रखे सामानों को नुकसान पहुंच रहा है।

इस बारे में औरंगाबाद नगर आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि नगर इकाई जल्द ही शुरुआती मरम्मत कार्य आरंभ करेगी । इसके लिए 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है । भाषा स्नेहा उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)