श्रेयस के बायें कंधे की हड्डी खिसकी, आईपीएल में खेलने पर संदेह | Shreyas' left shoulder bone slide, doubts over playing in IPL

श्रेयस के बायें कंधे की हड्डी खिसकी, आईपीएल में खेलने पर संदेह

श्रेयस के बायें कंधे की हड्डी खिसकी, आईपीएल में खेलने पर संदेह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : March 23, 2021/3:12 pm IST

पुणे, 23 मार्च ( भाषा ) भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बायें कंधे की हड्डी इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में क्षेत्ररक्षण के दौरान खिसक गई जिससे नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल में उनके खेलने पर संदेह की स्थिति हो गई है ।

यह घटना इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर की है जब शारदुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टॉ के शॉट पर गेंद को रोकने के लिये श्रेयस ने डाइव लगाया ।

वह दर्द से कराहते दिखे और कंधा पकड़कर मैदान से बाहर चले गए । श्रेयस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं ।

बीसीसीआई ने मेडिकल अपडेट में कहा ,‘‘ श्रेयस अय्यर के बायें कंधे की हड्डी क्षेत्ररक्षण के दौरान आठवें ओवर में खिसक गई । उन्हें स्कैन के लिये ले जाया गया है और वह इस मैच में आगे नहीं खेल सकेंगे ।’’

इसमें आगे कहा गया ,‘‘ रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लगी । उन्हें बाद में दर्द महसूस हुआ । वह क्षेत्ररक्षण नहीं कर सकेंगे ।’’

श्रेयस की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स पिछले आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी । कंधे की हड्डी खिसकने पर ठीक होने में छह सप्ताह लग जाते हैं और सर्जरी होने पर उससे भी अधिक समय लगता है ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)