सिक्किम के मुख्यमंत्री की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित | Sikkim CHIEF Minister's wife infected with Corona virus

सिक्किम के मुख्यमंत्री की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

सिक्किम के मुख्यमंत्री की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : September 23, 2020/5:40 am IST

गंगटोक, 23 सितंबर (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की पत्नी कृष्णा राय और उनके परिवार के कुछ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

राय ने एक फेसबुक पोस्ट में अपील की, ” हमने कोरोना वायरस से बचने की हर संभव कोशिश की लेकिन दुर्भाग्यवश हम संक्रमित हो गए। मैं संपर्क में आए सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे जांच करा लें और करीबी संपर्क में आए लोग पृथक-वास में चले जाएं।”

ये भी पढ़ें:कोण्डागांव में 326 NHM कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, अंबिकापुर में आज सौंपने की तैयारी, प्रशा…

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सलाह पर वह और उनके परिवार के सदस्य घर पर ही पृथक-वास में हैं।

इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए बताया है कि मिंतोकगांग में चिकित्सकों और नर्स की तैनाती की गई है। यह मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास है जिसे अब कोरोना वायरस देखभाल केंद्र में बदल दिया गया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों ने केंद्र से की राज्य सरकार की शिकायत, क…

मुख्यमंत्री दूसरे घर में रह रहे हैं।

इसमें कहा गया है कि स्वास्थ्य दल मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की देखभाल करेगा और एसटीएनएम अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को सप्ताहिक रिपोर्ट जमा करेगा।

ये भी पढ़ें:मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 2544 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 28 संक्रमितों की मौत

 
Flowers