BCCI का बड़ा खुलासा, बताया सिडनी में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दी गई कौन-कौन सी गालियां | Siraj was today reportedly called 'Brown Dog', 'Big Monkey': BCCI source

BCCI का बड़ा खुलासा, बताया सिडनी में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दी गई कौन-कौन सी गालियां

BCCI का बड़ा खुलासा, बताया सिडनी में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दी गई कौन-कौन सी गालियां

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : January 10, 2021/10:28 am IST

नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने आरोप लगाया है कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रविवार को तीसरे टेस्ट के दौरान आस्ट्रेलियाई दर्शकों के एक समूह ने नस्ली टिप्पणियां करते हुए ‘ब्राउन डॉग’ और ‘बिग मंकी’ कहा। इन दर्शकों को बाद में सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) से बाहर कर दिया गया।

Read More: गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने किया दंगल का आयोजन, महिला पहलवानों ने दिखाया दम

सिराज और टीम के उनके सीनियर साथी जसप्रीत बुमराह को शनिवार को भी नस्ली टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था जिसकी शिकायत भारतीय टीम प्रबंधन ने औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मैच रैफरी डेविड बून से की थी। बीसीसीआई सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘सिराज को ‘ब्राउन डॉग’ और ‘बिग मंकी’ कहा गया जो दोनों नस्ली टिप्पणी हैं। मैदानी अंपायरों को तुरंत इस मामले की जानकारी दी गई। वे बुमराह को भी लगातार अपशब्द कह रहे थे।’’

Read More: किसानों ने खट्टर के किसान महापंचायत कार्यक्रम स्थल पर की तोड़फोड़, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

रविवार को आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 86वें ओवर के दौरान सिराज को बाउंड्री से आकर स्क्वायर लेग अंपायर से बात करते देखा गया जिसके बाद गेंदबाजी छोर के अंपायर और बाकी सीनियर खिलाड़ी भी वहां आकर चर्चा करने लगे। खेल लगभग 10 मिनट रुका रहा जिसके बाद स्टेडियम के सुरक्षाकर्मी और न्यू साउथ वेल्स पुलिस के कर्मचारी संबंधित स्टैंड में गए जहां से अपशब्द कहे जा रहे थे।

Read More: रिश्वतखोर सहायक संचालक निलंबित, अनुदान चेक के एवज में हितग्राहियों से लेता था पैसे

समीप के क्षेत्र में बैठे लोगों से बात करने के बाद पुलिस ने छह समर्थकों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया और अब ये न्यू साउथ वेल्स पुलिस की हिरासत में हैं। पता चला है कि शनिवार को भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच अधिकारियों को दर्शकों के दुर्व्यवहार के बारे में बताया था लेकिन तब तक वे स्टेडियम से जा चुके थे।

Read More: कांग्रेस ने वीडियो जारी कर कहा- ये है RSS – भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा, पूर्व विधायक पर लगाया छेड़खानी का आरोप

सूत्र ने कहा, ‘‘असल में खिलाड़ी मैच के दौरान अपना ध्यान नहीं भटकाना चाहते थे और फैसला किया गया कि दिन का खेल खत्म होने के बाद इस मामले की शिकायत की जाएगी। हालांकि अंपायरों ने हमें कहा कि जब भी इस तरह की कोई चीज हो तो खिलाड़ी तुरंत इसकी जानकारी दें।’’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है और मेहमान टीम से माफी भी मांगी है।

Read More: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से जडेजा बाहर, सोमवार को इंजेक्शन लेकर कर सकते हैं बल्लेबाजी