केजीएमयू कुलपति कार्यालय के छह कर्मचारी हुए कोविड-19 संक्रमित | Six employees of KGMU VC's office infected with Covid-19

केजीएमयू कुलपति कार्यालय के छह कर्मचारी हुए कोविड-19 संक्रमित

केजीएमयू कुलपति कार्यालय के छह कर्मचारी हुए कोविड-19 संक्रमित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : April 7, 2021/1:38 pm IST

लखनऊ, सात अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में 39 डॉक्टरों के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद बुधवार को संस्थान के कुलपति कार्यालय में कार्यरत छह कर्मचारियों में भी इस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि केजीएमयू के कुलपति कार्यालय में कार्यरत छह कर्मचारियों में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि ये सभी गैर चिकित्सकीय पदों पर कार्यरत हैं और ये सभी कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पहले केजीएमयू के 39 डॉक्टरों में भी कोविड-19 संक्रमण पाया गया था।

केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ विपिन पुरी गत मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण की जद में आए थे। वहीं, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डी. हिमांशु सोमवार को संक्रमित हुए थे।

पिछले तीन दिनों के दौरान केजीएमयू के कुल 39 डॉक्टर कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं। कुलपति और चिकित्सा अधीक्षक दोनों ने ही कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ली थी।

भाषा सलीम देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers