कश्मीर घाटी में दूसरे दिन भी हिमपात एवं बारिश | Snowfall and rain for second day in Kashmir Valley

कश्मीर घाटी में दूसरे दिन भी हिमपात एवं बारिश

कश्मीर घाटी में दूसरे दिन भी हिमपात एवं बारिश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : November 24, 2020/8:34 am IST

श्रीनगर, 24 नवंबर (भाषा) कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हिमपात एवं बारिश हुयी । मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश एवं हिमपात के जारी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 36 घंटों में घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर मध्यम से भारी हिमपात हुआ है और मैदानी इलाकों में हल्का हिमपात एवं बारिश हुयी है।

विभाग ने बताया कि मंगलवार को कई स्थानों पर हिमपात एवं बारिश जारी रहने की संभावना है।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में रात के दौरान सात इंच ताजा हिमपात दर्ज की गयी है जबकि पहलगाम में छह इंच दर्ज बर्फ दर्ज की गयी है।

उन्होंने बताया कि ऊंचाई वाले अन्य इलाकों में भी हिमपात की खबरें हैं । इनमें सोनमर्ग जोजिला का मध्य क्षेत्र शामिल है जो श्रीनगर – लेह मार्ग पर स्थित है और घाटी को लद्दाख से जोड़ता है । उन्होंने बताया कि सड़क को सोमवार को यातायात के लिये बंद कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि हल्की से मध्यम बारिश एवं हिमपात के बुधवार दोपहर बाद तक जारी रहने की संभावना है। ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं कहीं भारी हिमपात भी हो सकता है।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers