मांग आने से सोयाबीन वायदा भाव में तेजी | Soyabean futures prices boom as demand arrives

मांग आने से सोयाबीन वायदा भाव में तेजी

मांग आने से सोयाबीन वायदा भाव में तेजी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : September 23, 2020/11:09 am IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) हाजिर बाजार में मांग के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा बाजार में बुधवार को सोयाबीन भाव में तेजी रही। यह 20 रुपये बढ़कर 4,006 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।

एनसीडीएक्स पर अक्टूबर अनुबंध सौदों के लिए सोयाबीन वायदा भाव 20 रुपये यानी 0.5 प्रतिशत बढ़कर 4,006 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसमें 38,245 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी तरह नवंबर डिलिवरी सौदों में सोयाबीन भाव 19 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 3,994 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसमें 44,040 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों के अनुसार बाजार में मांग बढ़ने से वायदा कारोबार में सटोरियों का जोर रहा जिससे सोयाबीन वायदा भाव ऊंचा बोला गया है।

भाषा सुमन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)