हाजिर बाजार की सकारात्मक मांग के बीच सोयाबीन वायदा भाव में बदलाव नहीं | Soybean futures price not to change amid positive demand for spot market

हाजिर बाजार की सकारात्मक मांग के बीच सोयाबीन वायदा भाव में बदलाव नहीं

हाजिर बाजार की सकारात्मक मांग के बीच सोयाबीन वायदा भाव में बदलाव नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : September 18, 2020/11:34 am IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) हाजिर बाजार में सकारात्मक मांग के बीच वायदा बाजार में सोयाबीन भाव शुक्रवार को 3,880 रुपये प्रति क्विंटल के समान स्तर पर रहा।

एनसीडीएक्स पर सितंबर अनुबंध के सौदों में सोयाबीन वायदा भाव समान स्तर पर 3,880 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसके लिए 1,500 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी तरह अक्टूबर डिलिवरी सौदों में सोयाबीन वायदा भाव 75 रुपये यानी 1.9 प्रतिशत मजबूत होकर 3,979 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसके लिए 39,375 लॉट का कारोबार हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि मजबूत मांग की आस में बिचौलियों के सौदे बढ़ाने से सोयाबीन वायदा भाव में तेजी रही।

भाषा शरद पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)