स्पेशल ओलंपिक भारत के खिलाड़ी अभ्यास शिविर में भाग लेंगे | Special Olympics India players to attend practice camp

स्पेशल ओलंपिक भारत के खिलाड़ी अभ्यास शिविर में भाग लेंगे

स्पेशल ओलंपिक भारत के खिलाड़ी अभ्यास शिविर में भाग लेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : February 25, 2021/11:59 am IST

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) स्पेशल ओलंपिक भारत अगले साल रूस के कजान में होने वाले विश्व शीतकालीन खेलों के लिये हिमाचल प्रदेश के मनाली में पहले राष्ट्रीय शिविर का आयोजन करेगा जिसमें कम से कम 35 खिलाड़ी भाग लेंगे।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंद्ध खेल संस्थान में आठ से 20 फरवरी के बीच शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी भाग लेंगे।

इसमें कहा गया है कि अभ्यास शिविर में अल्पाइन स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग और स्नो शूइंग जैसे बर्फ से जुड़े खेलों की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह कोविड-19 महामारी फैलने के बाद पिछले एक साल से भी अधिक समय में पहला शिविर होगा।

भाषा पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)